Ashish Nehra predicts India's bowling attack for the World Test Championship final | वनइंडिया हिंदी

2021-05-19 53



As the date of the final match of the World Test Championship is coming closer, the thrill of it is increasing, Ashish Nehra said that according to team India Jaspreet Bumrah, Mo. Shami, Ishant Sharma, R Ashwin and Ravindra Jadeja should land on the field as well as Mo. He chose Siraj as the fourth fast bowler. Ashish Nehra said that, if the wicket is going to help, then an extra fast bowler should be considered to be included in the team and I think he is the Mo. There should be Siraj.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की तारिख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है इसका रोमांच बढ़ता जा रहा है, आशीष नेहरा ने मुताबिक टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, ईशांत शर्मा, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ मैदान पर उतरना चाहिए साथ ही साथ मो. सिराज को उन्होंने चौथे तेज गेंदबाज के तौर पर चुना। आशीष नेहरा ने कहा कि, अगर विकेट से मदद मिलने वाली है तो एक एक्सट्रा तेज गेंदबाज को टीम में शामिल करने पर विचार होना चाहिए और मुझे लगता है कि वो मो. सिराज होने चाहिए।


#WTCFinal2021 #AshishNehra #TeamIndia